Explore

Search

January 23, 2025 10:41 am


लेटेस्ट न्यूज़

पापा, दादा-दादी से माफी मांगकर स्टूडेंट ने सुसाइड किया : JEE कोचिंग छात्र फंदे से लटका मिला, भाई बोला- अपनी मर्जी से कोटा आया था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा। मैं पढ़ाई नहीं कर पाया, दादा-दादी, पापा मुझे माफ कर देना…। यह लिखकर कोटा में कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। वह PG में रहकर JEE एडवांस्ड की तैयारी कर रहा था। मूलरूप से वह मध्य प्रदेश के गुना का रहने वाला था। गुरुवार को परिवार वाले आए और पोस्टमॉर्टम कराकर बॉडी ले गए। स्टूडेंट के भाई ने कहा कि वह अपनी मर्जी से कोटा इंजीनियरिंग की तैयारी करने आया था। उसने खुद ही सुसाइड नोट में लिखा है कि वह पढ़ाई नहीं कर पाया। इसलिए यह कदम उठा रहा है।

PG वाले ने फोन कर परिवार वालों को दी सूचना

अभिषेक लोधा (19) गुना (MP) की तहसील बमोरी के लालचक गांव का रहने वाला था। वह कोटा के विज्ञान नगर इलाके के अंबेडकर नगर (डकनिया रेलवे स्टेशन के पास) के PG में रहता था। अभिषेक के पिता महेंद्र लोधा (45) किसान हैं। वह इनका इकलौता बेटा था। महेंद्र ने बताया कि बेटे से 7 जनवरी को बात हुई थी। 8 जनवरी की शाम साढ़े सात बजे PG से फोन आया कि अभिषेक ने सुसाइड कर लिया है।

चाचा बोले- हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे

अभिषेक के चचेरे भाई अजय (28) ने बताया- अभिषेक का सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि मैं पढ़ाई नहीं कर पाया। दादा-दादी, पापा मुझे माफ कर देना। अभिषेक पढ़ाई में अच्छा था। वह अपनी मर्जी से ही कोटा आया था। हम यहां पर किसी पर आरोप नहीं लगा रहे। उसने सुसाइड नोट में खुद स्वीकार किया है कि वह पढ़ाई नहीं कर पाया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर