Explore

Search

January 23, 2025 10:17 am


लेटेस्ट न्यूज़

ट्रक के नीचे घुसी बाइक, 2 दोस्तों की मौत : होटल पर खाना खाने के बाद साथी को जंक्शन छोड़ने जाते समय हादसा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा (बांदीकुई)। तीन दिन की छुट्टी बिताने के बाद दोस्त को ड्यूटी के लिए रेलवे स्टेशन छोड़ने जाते समय एक्सीडेंट हो गया। होटल पर खाना खाने के बाद हाईवे चढ़े ही थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। हादसे में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से कुछ देर पहले ही दोनों ने होटल पर साथ में खाना खाया था। हादसा दौसा के बांदीकुई थाना क्षेत्र में अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर मुकरपुर बाईपास के पास बुधवार रात करीब 8:30 बजे हुआ।

बांदीकुई थाना सब-इंस्पेक्टर जनमेजाराम ने बताया – मनीष मीणा (29) और अजय मीणा (32) दोनों गोया का बास, बालाहेड़ी (बांदीकुई) के रहने वाले थे। दोनों घर से शाम करीब 6 बजे निकले थे। मनीष खुद की बाइक से अपने दोस्त अजय को बांदीकुई जंक्शन छोड़ने के लिए निकला था। इस दौरान मेगा हाईवे पर स्थित एक होटल पर खाना खाने के लिए रुके थे। दोनों ने साथ में खाना खाया। इसके बाद रात करीब 8 बजे बांदीकुई जंक्शन की तरफ निकल पड़े। होटल से मेगा हाईवे पर लौटते समय जैसे ही उन्होंने बाइक को सड़क पर घुमाया, तेज रफ्तार बोरवेल ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

बाइक के परखच्चे उड़े

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रक के नीचे घुस गई। टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को एंबुलेंस की मदद से उप जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

तीन दिन पहले छुट्टी पर आया था

रेलवे कर्मचारी परिजनों ने बताया कि अजय मीणा अंबाला में रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था और 3 दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था। बुधवार रात उसे बांदीकुई जंक्शन से ट्रेन पकड़कर अंबाला लौटना था, लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया।

ITI पास करने के बाद नौकरी की तैयारी कर रहा था

वहीं, मनीष मीणा ITI पास कर नौकरी की तैयारी कर रहा था। बाइक मनीष मीणा की थी और दोनों युवक शाम करीब 6 बजे घर से निकले थे। दोनों के घर पास-पास में थे और उनमें गहरी दोस्ती थी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर