Explore

Search

February 5, 2025 10:09 am


लेटेस्ट न्यूज़

कलेक्टर ने DTO से कहा- आपके इंस्पेक्टर काबू में नहीं : RTO द्वारा दौसा कलेक्ट्रेट बस स्टॉप पर चालान बनाए जाने पर जताई नाराजगी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार शाम को कलेक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित कई बिन्दुओं पर कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में परिवहन विभाग की कार्यशैली पर सबसे ज्यादा देर तक चर्चा हुई, जिसे लेकर डीटीओ संजीव भारद्वाज के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी जताई।

दरअसल, कलेक्ट्रेट चौराहे पर यात्री वाहनों के अव्यवस्थित ठहराव के मुद्दे पर सुझाव आया कि हाईवे पर बनाए हुए बस स्टॉप पर ही यात्री वाहनों का ठहराव होना चाहिए, जिससे हादसों को टाला जा सके और यातायात सुगम तरीके से संचालित हो। इस पर यातायात पुलिस अधिकारी ने परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बस स्टॉप के पास कार खड़ी कर चालान बनाने के कारण बसों के ठहराव पर असमर्थता जताई।

इस पर कलेक्टर ने डीटीओ से कहा कि चालान बनाने वाले परिवहन विभाग के वाहन को कलेक्ट्रेट बस स्टॉप की बजाए जयपुर रोड स्थित सर्विस लाइन के आसपास शिफ्ट करें। इस पर डीटीओ ने टालमटोल करते हुए कलेक्टर के सुझाव अनसुना करने का प्रयास किया तो कलेक्टर ने नाराजगी जताई।

कलेक्टर ने सख्त लहजे में डीटीओ से कहा- आपके इंस्पेक्टर काबू में नहीं हैं, वो शायद आपकी बात नहीं मानते। इसके बाद डीटीओ ने चुप्पी साध ली। जहां कलेक्टर ने आरटीओ टीम द्वारा ब्लॉक स्पॉट पर चालान बनाने के पॉइंट को बदलने के निर्देश दिए।

इन पॉइंट पर भी चर्चा, दिए निर्देश

कलेक्टर ने ‘आई रेड’ पोर्टल से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए पुलिस विभाग को सड़क दुर्घटना होने पर मौके पर जाकर एक्सीडेंट डाटा अपलोड करने, ब्लैक स्पॉट्स पर आईआरसी के लेटेस्ट मानकों के अनुरूप स्पीड संकेतक लगाने, अवैध कट बंद करने, रात में पेट्रोलिंग बढ़ाने, अवैध कट खोलने वाले लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में जीरोता मोड़, कलेक्ट्री सर्किल से सरस्वती कॉलेज सर्किल तक, पुलिस लाइन कट एवं भांडारेज मोड़ जैसे अन्य संवेदनशील स्पॉट्स पर यातायात सुरक्षा के उपाय करने, पुलिस लाइन कट पर मीडियन कट की चौड़ाई बढ़ाने और शेल्टर लाइन की स्टडी कर आईआरसी के मानकों के अनुसार करने के साथ स्थाई समाधान के लिए फ्लाईओवर एवं अंडरब्रिज के प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए।

NHAI अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर ने एक्सप्रेस-वे पर सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए पुलिस को हाइवे पर अवैध रूप से खड़े रहने वाले वाहनों के खिलाफ और एनएचएआई की ओर से मिलने वाले ऎसे प्रकरणों में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही दौसा शहर की यातायात समस्या पर चर्चा करते हुए एक समिति बनाकर सुधार के लिए विस्तृत सुझाव तैयार करने, सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान एक्सप्रेस-वे के आसपास के गांवों में चौपालों एवं स्कूलों में नुक्कड़ नाटक एवं अन्य आईईसी गतिविधियां चलाकर सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए।

बैठक में एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीएस यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला सेल) अशोक बुटालिया, पुलिस उपाधीक्षक रविप्रकाश शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला परिवहन अधिकारी सहित संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर