Explore

Search

October 15, 2025 2:04 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

‘भूत बंगला’ के सेट पर पहुंची प्रोड्यूसर एकता कपूर : चौमूं पैलेस में अक्षय कुमार और प्रियदर्शन से की मुलाकात, बच्चों को करवाएंगी जयपुर दर्शन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर इन दिनों जयपुर में हैं और उन्होंने चौमूं पैलेस में बालाजी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘भूत बंगला’ के सेट पर पहुंचकर शूटिंग का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन और क्रू मेंबर्स से मुलाकात की। हाेटल पहुंचने पर चौमूं पैलेस के जनरल मैनेजर मुकेश परेवा ने एकता और बच्चों का माला पहनाकर पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया।

इसके बाद एकता ने फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार से भी बातचीत की। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में राजपाल यादव, असरानी और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि ये कलाकार 17 साल पहले सुपरहिट फिल्म ‘भूलभुलैया’ में साथ नजर आए थे, जिसे भी जयपुर में शूट किया गया था।

बच्चों को करवाएंगी जयपुर दर्शन

एकता कपूर अपने बच्चों के साथ जयपुर आई हैं। जानकारी के मुताबिक, वे इस यात्रा के दौरान बच्चों को जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराएंगी। खासतौर पर वे उन्हें काले हनुमान मंदिर भी ले जाएंगी।

फिल्म ‘भूत बंगला’ प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही है और इसमें हास्य व रोमांच का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म के सेट पर एकता की मौजूदगी से न सिर्फ क्रू मेंबर्स का उत्साह बढ़ा, बल्कि यह खबर जयपुर के सिनेप्रेमियों के लिए भी खास रही। जयपुर अपनी समृद्ध विरासत और खूबसूरत लोकेशन्स के चलते बॉलीवुड का पसंदीदा शूटिंग स्थल बनता जा रहा है। फिल्म ‘भूत बंगला’ के जरिए एक बार फिर चौमूं पैलेस जयपुर के सिनेमा प्रेमियों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर