उदयपुर। जिले की सूरजपोल थाना पुलिस ने तलवार से लोगों को डराने-धमकाने वो आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि एसपी योगेश के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपी हसनेन रज्जा उर्फ मिमी मुल निवासी भीलवाड़ा हाल रजा कॉलोनी किशनपोल को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी रेलवे स्टेशन पर रेलवे कॉलोनी की तरफ आने-जाने वाले रास्ते पर राहगीरों को धारदार तलवार से डरा-धमका रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से तलवार को बरामद कर जब्त की। आरोपी हसनेन के खिलाफ पूर्व में चोरी, आर्म्स एक्ट और मारपीट आदि के 6 मामले में दर्ज है। पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए आगे जांच में जुटी है।