टोंक। जिले में दतवास गर्ल्स कॉलेज में खाली चल रहे व्याख्याताओं से नाराज कॉलेज छात्राओं का गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा। कॉलेज छात्राओं ने दतवास से मित्रपुरा जाने वाली सड़क पर जाम लगा दिया और धरना देकर नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को समझा कर करीब एक घंटा बाद जाम खुलवाया। कॉलेज प्राचार्य कमलचंद महावर ने बताया कि छात्राओं की इस समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करा रखा है। संभावना है कि एक-दो दिन में दुबारा संविदा पर लगाने के लिए नोडल कॉलेज निवाई से भर्ती प्रक्रिया करेगा।
3 साल में ही बिगड़े हालात
छात्राओं ने बताया कि कॉलेज खुले 3 साल हो गए, चार लेक्चरर विद्या संबल योजना में लगे थे। उनमें से तीन का कार्यकाल 4 जनवरी को पूरा होने पर हटा दिया है। चौथे का कार्यकाल 10 जनवरी को पूरा हो जाएगा। ऐसे में सभी लेक्चरर चले जाएंगे। इससे पढ़ाई ठप हो जाएगी। तीन साल से ऐसे ही हालत बने हुए है। इसके चलते छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है।
छात्राओं ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी
इस समस्या को लेकर ही गुरूवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे कॉलेज छात्राएं कॉलेज के बाहर से निकल रहे मित्रपुरा रोड पर जाम लगा दिया और धरना देकर नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं से समझाइश कर जाम खुलवाया। पूजा, पायल, मोनिका, अक्षिता रुमाली, आरती, जुमन रोम काली अनिता सीमा, खुशबू, मोनू, मनीषा, काली, कली, धापू कोमल, मौसमी, बरफी, संजू पायल बाई, सविता सुगना उर्मिला, निरमा, बीना आदि छात्राओं ने चेतावनी दी कि जल्द पद नहीं भरे गए तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।