Explore

Search

July 7, 2025 4:06 pm


प्रतापगढ़ में सजी पतंगों की दुकानें : बच्चे कर रहे जमकर खरीददारी, चाइनीज मांझे को लेकर प्रशासन भी अलर्ट

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़। मकर संक्रांति के पास आने के साथ ही प्रतापगढ़ शहर समेत जिलेभर में पतंग और मांझा की दुकान सज चुकी है। पतंग और मांझा की जमकर खरीदारी हो रही है। खास तौर पर बच्चे इसकी खरीदारी कर रहे हैं।

मकर संक्रांति पर प्रतापगढ़ शहर में भी बड़ी तादाद आसमान रंग बिरंगी पतंग से अटा रहता है। लोग एक दूसरे की पतंग को काटने के लिए मजबूत से मजबूत मांझा लेकर आते हैं। हालांकि पहले तो बरेली और अन्य मांझा पतंग उड़ाने के लिए काफी अच्छे माने जाते थे, लेकिन चाइनीस मांझा आने के साथ ही अब इन मांझों की बिक्री पर भी खासा असर पड़ा है। चाइनीस मांझा नायलॉन का होने के कारण लगातार हादसों का सबब भी बनता रहा है। इसके चलते इस मांझे पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि प्रशासन की ओर से मकर संक्रांति के समय कार्रवाई की जाती है।

बाजार में पतंग की बात की जाए तो कई वैरायटी की पतंग उपलब्ध है। पतंग व्यवसायी का कहना है कि बाजार में राजनेताओं के पतंग की काफी डिमांड है। वर्तमान में बाजार में नरेंद्र मोदी के चित्र वाली पतंगे उपलब्ध है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर