जयपुर। जिले में एक चोर के घर उसके दोस्त ने ही चोरी कर ली। मकान का लॉक तोड़कर 15 लाख रुपए कीमत का डीजे का सामान चुरा लिया। आरोपी डीजे की दुकान खोलना चाहता था। इसलिए रेकी के बाद साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। हरमाड़ा थाना पुलिस ने मामले में दोनों आरोपी चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल व वारदात में यूज पिकअप को जब्त किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के साथ ही पीड़ित से भी डीजे सामान की खरीदारी की जानकारी जुटा रही है।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार बुडानिया ने बताया- चोरी के मामले में आरोपी प्रकाश चन्द मीणा (36) पुत्र भनोखर भहतुकला अलवर और विक्रम सिंह मीणा (37) पुत्र जौहरी लाल मीणा निवासी खैरली कठुमर अलवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने चोरी के बाद वारदातस्थल के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। करीब 30-40 कैमरों को खंगालकर रूट चार्ज तैयार किया गया। पीछा करते हुए पुलिस ने अलवर में दबिश देकर दोनों बदमाशों को अरेस्ट किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए डीजे का सामान (कीमत 15 लाख रुपए) जब्त कर लिया। पुलिस ने वारदात में यूज पिकअप व लोहे की दो रॉड बरामद की है।
वीडियो कॉल कर दिखाया, गूगल लोकेशन भेजी
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी प्रकाश चन्द मीणा ने अपने दोस्त रोशन जाट के घर ही चोरी की थी। रोशन जाट भी एक शातिर चोर है। जेल में बंद होने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद दोनों एक कंपनी में टैक्सी बाइक चलाने लगे। दिन में रेकी के साथ ही गूगल लॉकेशन भेजकर रात को वारदात को अंजाम देते। दोस्त होने के कारण दोनों का एक-दूसरे के घर पर आना-जाना था।
पूछताछ में प्रकाश ने बताया- दोस्त रोशन के घर पर जाने पर डीजे का सामान मिला। इसके बारे में पूरी जानकारी कर अपने साथी को वीडियो कॉल कर दिखाया। गूगल लॉकेशन भेजकर चोरी की प्लानिंग की। रोशन के गांव जाने का पता चलने पर पिकअप लेकर अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जानकारी कर रही है कि परिवादी रोशन जाट ने भी कहीं ओर जगह से डीजे का सामान तो चोरी नहीं किया था।
CCTV में कैद हुई करतूत
हरमाड़ा थाने में सीकर हाईवे स्थित अशोक विहार निवासी रोशन लाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वह करीब 5 महीने से यहां किराए पर रह रहा है। 30 दिसम्बर को वह अपने गांव जाने के लिए घर से निकला था। मंगलवार को वापस लौटने पर चोरी का पता चला। लॉक तोड़कर चोर करीब 15 लाख रुपए कीमत का डीजे सामान चोरी कर ले गए थे। घर के पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। पिकअप लेकर आए बदमाश चुराए सामान को भरकर ले जाते नजर आए।