चौमूं। रेनवाल थाना क्षेत्र के किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काबरों का बास में बदमाशों ने देर रात बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़कर खंडित कर दिया। सुबह पता चलने पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और अपराधियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए धरने पर बैठ गए। धरना करीब 3 घंटे चला।
इसके बाद प्रशासन और ग्रामीणों के बीच उसी जगह पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा लगाने के बाद मामला शांत हुआ और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर सहमति बनी है। वहीं, रेनवाल थाना पुलिस ने इस मामले में दो-तीन लोगों को डिटेन भी किया है।
स्थानीय प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी लाल वर्मा ने बताया कि रेनवाल थाना क्षेत्र के किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काबरों का बास में देर रात को अज्ञात बदमाशों ने बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़कर खंडित कर दिया और ऊपर का हिस्सा तोड़कर ले गए। सुबह जब इस बात का स्थानीय लोगों को पता चला तो काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और अपराधियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त करते हुए धरने पर बैठ गए और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर रेनवाल, कालाडेरा और आसपास के अन्य पुलिस थानों से अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा।
नई प्रतिमा लगाने के बाद धरना समाप्त
पार्क में लगी डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और यह आक्रोशित ग्रामीणों का धरना करीब 3 घंटे तक चला। इसके बाद प्रशासन और ग्रामीणों के बीच उसी जगह पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा लगाने के बाद मामला शांत हुआ और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर सहमति बनी है। वहीं, रेनवाल थाना पुलिस ने इस मामले को लेकर दो-तीन लोगों को डिटेन भी किया है।
इस दौरान मौके पर ASP रजनीश पूनियां, जोबनेर DSP प्रियंका वैष्णव, कालाडेरा, जोबनेर, रेनवाल थाना प्रभारी सहित अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा। इस दौरान प्रधान संतोष वर्मा, पार्षद महेंद्र सिंह सुल्तानिया, स्थानीय सरपंच सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। मूर्ति लगाने के दौरान एसडीएम सुनीता मीणा, तहसीलदार कोमल यादव, सरपंच पूजा बुटोलिया, जोबनेर डीएसपी प्रियंका वैष्णव, गोविंदगढ़ सीओ राजेश जांगिड़ के द्वारा नई प्रतिमा स्थापित की गई। तब जाकर मामला शांत हुआ। रलावता ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच गोविंदराम के द्वारा रेनवाल थाने में मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया गया है। रेनवाल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।