हनुमानगढ़। जिला पुलिस का नशे के खिलाफ एक माह का विशेष अभियान अनवरत जारी है। तीन जनवरी से शुरू हुए अभियान में गुरुवार तक यानि छह दिन में 24 नशा तस्कर पकड़ में आए हैं। एनडीपीएस एक्ट के कुल 14 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। करीब 46 ग्राम हेरोइन, 72 किलो 651 ग्राम डोडा पोस्त और करीब डेढ़ किलोग्राम अफीम बरामद की गई है।
एसपी अरशद अली ने बताया कि 3 जनवरी से जिले में नशे के खिलाफ एक माह का विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत प्रतिदिन नशे का कारोबार करने वाले, सप्लाई करने वाले और वांछित अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार रात्रि को सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति को भादरा थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से 31 किलोग्राम डोडा पोस्त व 54 ग्राम अफीम बरामद हुई है। साथ ही एक गाड़ी जब्त की गई है।
इसी प्रकार डीएसटी सेक्टर नोहर के सहयोग से भादरा थाना पुलिस ने 7 ग्राम हेरोइन बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी। पूरे माह नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान जारी रहेगा। एसपी ने बताया कि अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। गठित टीमों की ओर से सप्लायरों की धरपकड़ की जा रही है। ऐसे अन्य इनामी सप्लायरों को भी चिह्नित किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।