भीलवाड़ा। चंवलेश्वर जैन मंदिर में मूर्ति चोरी की वारदात का काछोला थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी गई दो मूर्तियों को बरामद किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया कि पारौली निवासी चंवलेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर चैनपुरा के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन ने एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि 5 जनवरी की रात में जैन मंदिर से दो मूर्तियां,सिंहासन और एक छत्र चोरी हो गए थे। इस घटना के बाद से जैन समाज में काफी आक्रोश था।
पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर एक मामला दर्ज कर टीम का गठन किया। इस टीम ने घटनास्थल के आसपास के आने जाने वाले रास्तों पर 50 सीसीटीवी कैमरों को चेक और 2000 से अधिक नंबरों की जांच के बाद पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी हुई दोनों मूर्तियों को बरामद कर लिया।
यह थे टीम में शामिल
इस टीम में काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी,एएसआई बंसीलाल, हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल, मोहनलाल, कांस्टेबल गोपेश कुमार,नितेश कुमार, रामभान,पवन कुमार,राजूराम,खुशराज,हंसराज शामिल रहे।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में जगदीश पिता भेरु गुर्जर (47) निवासी काछोला भीलवाडा,त्रिलोक पिता चांदमल 34 निवासी चैनपुरा भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया।