धौलपुर। अग्रवाल मित्र मंडल बसेड़ी की बैठक गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुई। बैठक अंकुर बंसल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बाड़ी में होने वाले जिला अग्रवाल युवा महासंघ के चुनाव के बारे में चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से सभी पदों पर प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया।
बसेड़ी में हुई अग्रवाल मित्र मंडल की बैठक में 11 जनवरी को अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल सेवा समिति के तहत अग्रवाल मित्र मंडल और अग्रवाल नवयुवक मंडल बसेड़ी के सहयोग से भगवान अग्रसेन के मंदिर पर प्रसादी लगवाने और वितरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मित्र मंडल अध्यक्ष अंकुर बंसल ने युवाओं से समाज हित में कार्य कर समाज को मजबूत बनाने पर बल दिया। जिसके साथ ही उन्होंने खुद को सफल बनाने की दिशा में भी पूरी मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
बैठक के दौरान अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष सूरज सिंघल ने कहा कि युवा समाज सेवा के कार्य के लिए आगे आएं और गरीब, असहाय लोगों की सेवा भी करें। इस दौरान बैठक में अग्रवाल मित्र मंडल अध्यक्ष अंकुर बंसल, अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष सूरज सिंघल, सौरभ सिंघल, दीपक गर्ग, रोहित गोयल, यश सिंघल, शांतनु कंसल, दिव्यांश गोयल, राघव मित्तल, साहिल गर्ग मौजूद रहे।