Explore

Search

February 16, 2025 5:31 pm


लेटेस्ट न्यूज़

नैनवां में हुई चोरी का आठ दिन में खुलासा : 65 तोला सोना; 26 किलो चांदी और 8.5 लाख रुपए हुए थे चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी। जिले के नैनवां इलाके में आठ दिन पहले ही हुई चोरी का गुरुवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो कार और एक बाइक को भी जब्त किया है। पुलिस चोरी गए जेवरात और नकदी की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि नैनवां के दुगारी गांव में एक जनवरी की रात को हुई चोरी की वारात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, वारदात में प्रयुक्त दो कार और एक बाइक को जब्त किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। दुगारी निवासी ओमप्रकाश ने एक जनवरी की रात को उसके घर हुई चोरी की वारदात का मामला दर्ज करया था। रिपोर्ट में करीब 65 तोला सोना और 26 किलो चांदी सहित लगभग साढे आठ लाख रुपए की नकदी चोरी होना बताया था।

धमकी देने वाला निकला वारदात का सूत्रधार

दुगारी में हुई चोरी की वारदात का मुख्य सूत्रधार पीड़ित को धमकी देने वाला ही निकला। पुलिस पूछताछ में पीड़ित ने बताया था कि उसके गांव के ही सुरेश कुमार बैरवा से किसी सामान की बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। तब उसने देख लेने की धमकी दी थी। इस पर पुलिस ने सभी एंगल से जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया की सुरेश ने ही चोरी की वारदात की साजिश रची ओर अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों को इस बात कि पहले से ही पता था कि पीड़ित नए साल पर हर वर्ष देव दर्शन के लिए जाता है। वारदात से पहले बदमाशों ने कई बार बाइक से घर की रैकी की थी।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

बदमाशों ने घर की रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वे टेंट वाली सीढ़ी लगाकर घर के अन्दर घुसे ओर चैनल गेट का ताला तोड़ा। इसके बाद बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों की केबल तोड़ दी और 2 कमरों के ताले तोड़कर 2 अलमारियों के ताले खोलकर उनमे रखे सोने चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। वारदात का पता पीड़ित को तब लगा जब उसे मोबाइल पर सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले और कैमरे बंद मिले।

ऐसे पहुंची बदमाशों तक पुलिस

पुलिस जांच में पीड़ित ओमप्रकाश ने किसी के साथ हुई कहासुनी की बात बताई थी। इस बात को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो धमकी देने वाला संदिग्ध नजर आया तो पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सीसी टीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की जानकारी जुटाने में लग गई। पुलिस को फुटेज चैक करने के दौरान वारदात में काम में ली गई संदिग्ध बोलेरो व ईको गाड़ी व बाइक का पता लगा। इसके बाद पुलिस ने गांव से बाहर जाने वाले सभी रास्तों के केमरे चैक किए तो बदमाशों की लोकेशन ट्रेस हुई, जिसके चलते उनकी जल्दी गिरफ्तारी संभव हो पाई।

वारदात का खुलासा करने वाली टीम

चोरी की वारदात के खुलासे में नैनवां डीएसपी राजु लाल की मॉनेटरिंग में नैनवां एसएचओ कमलेश कुमार शर्मा पुरी टीम के साथ सक्रिय रहे। इनके अलावा देई एसएचओ रामेश्वर जाट, हिडोंली एसएचओ सहदेव मीणा व सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य लगातार फुटेज चैक करते हुए बदमाशों के करीब पहुंचे। इस वारदात मे डीसीआरबी के हेड कॉन्स्टेबल टीकम चंद की विशेष भूमिका रही।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी की साजिश रचने वाले सुरेश कुमार वर्मा पुत्र बुद्धाराम निवासी दुगारी के साथ राकेश उर्फ गुड्डू कहार पुत्र रामदेव कीर निवासी हनुमान जी का झोपडा हिण्डोली, दीपक पुत्र चैनसिंह बैरवा निवासी अकतासा थाना तालेडा, खुशराम पुत्र रामलाल गुर्जर निवासी सुखपुरा हिण्डोली, अजय पुत्र हनुमान सिंह राजपूत निवासी खेडला थाना तालेडा व राजेश उर्फ राजू वर्मा पुत्र हीराला मेघवाल निवासी दुगारी को गिरफ्तार किया है।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर