श्रीगंगानगर। जिले के श्रीबिजयनगर में दो दिन पहले दुकानों के सामने रखा सामान जब्त करने के विरोध में गुरुवार को व्यापारियों ने एसडीएम ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना था कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। व्यापारी दुकानें चलाकर अपने परिवार पाल रहे हैं लेकिन प्रशासन लगातार व्यापारियों को परेशान कर रहा है। इन लोगों ने एसडीएम ऑफिस के सामने सभा भी की।
व्यापारी बोले गलत है जुर्माना लगाना
एसडीएम ने श्रीबिजयनगर में दो दिन पहले दुकानों के आगे बाहर तक रखा सामान जब्त करने के बाद दुकानदारों पर जुर्माना लगा दिया था। दो सौ रुपए से पांच सौ रुपए तक जुर्माना इन व्यापारियों पर किया गया। इस पर विरोध जताते हुए व्यापारी बाजार से एसडीएम ऑफिस पहुंचे। इन लोगों ने नारेबाजी भी की। इन लोगों का कहना थाकि इसतरह से व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई सहन नहीं की जाएगी। इस मौके पर व्यापारी अशोक सोनी, राजेश आहूजा, गोपाल शर्मा, शहाबुदद्दीन खान सहित कई लोग मौजूद थे।