धौलपुर। जिले की दिहौली थाना पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी को लेकर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। पुलिस कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने अवैध खनन के मामले में जेसीबी मशीन को भी जब्त किया है।
दिहौली थाना प्रभारी परमजीत पटेल ने बताया कि जैतपुर के घाट से चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली आने की सूचना मिली थी। सूचना पर डीएसटी की तीन टीम के साथ थाने की टीम ने श्रीराम बाबा मंदिर के पास बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आ रहे ड्राइवर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने के साथ ही पुलिस ने अवैध खनन के मामले में एक जेसीबी मशीन को भी जब्त किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान फरार हुए ट्रैक्टर ड्राइवरों की पहचान कराई जा रही है। जिनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट से चंबल बजरी प्रतिबंधित है। जिसको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।