Explore

Search

January 23, 2025 10:37 am


लेटेस्ट न्यूज़

यूनिवर्सिटी के 4 मंजिला भवन की छत पर चढ़े छात्रनेता : पुलिस नीचे उतारने पहुंची तो कूदने की चेतावनी दी, संविदा कर्मचारियों की मांग के समर्थन में विरोध जारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में संविदा पर कार्यरत 327 नॉन टीचिंग स्टाफ के सेवा विस्तार की मांग के समर्थन में 4 छात्रनेता इतने उग्र हो गए कि वे यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन की 4 मंजिला छत के ऊपर चढ़ गए। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रनेताओं से समझाइश करते हुए उन्हें नीचे उतारने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं माने। जोर-जबर्दस्ती करने की बात पर उन्होंने छत से ही कूदने की चेतावनी दे डाली।

इसके बाद पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। छात्रनेता रोनकराज सिंह शक्तावत, प्रवीण टांक, त्रिभुवन सिंह और राहुल वैष्णव प्रशासनिक भवन की छत पर बैठे हुए हैं। छात्रनेता का कहना है कि जब तक संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों का सेवा विस्तार का लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता।

साथ ही प्रो. सुरेश ढाका को डीन पद से हटाया नहीं जाता। वे इसी तरह छत पर बैठे रहेंगे। वहीं, संविदा कर्मचारी भी प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक भवन के बाहर नीचे बैठे हुए हैं। अभी तक यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से वार्ता के लिए कोई नहीं पहुंचा है।

दो दिन पूर्व तोड़ दी थी हड़ताल, लिखित आदेश नहीं मिलने से वापस शुरू की

दो दिन पहले कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने सभी संविदा कर्मचारियों का सेवा विस्तार आगामी 28 फरवरी तक एसएफएबी के तहत ही करने का निर्णय लिया था। उन्होंने राज्य सरकार के मार्गदर्शन से नियमानुसार सेवा विस्तार का भरोसा दिलाया था। इसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल तोड़ दी थी।

फिर बुधवार को ड्यूटी पर लौट आए थे लेकिन बुधवार शाम तक सेवा विस्तार का लिखित आदेश नहीं मिलने से खफा हो गए थे। फिर से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था। ऐसे में गुरुवार को कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है जिसे छात्रनेताओं का समर्थन मिल रहा है। वहीं, कर्मचारियों की हड़ताल से यूनिवर्सिटी के कामकाज ठप हैं।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर