जोधपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जोधपुर पहुंचे। भजनलाल विशेष विमान से शाम पांच बजे के करीब जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से रावण का चबूतरा मेला मैदान में होने वाले हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ करेंगे। सीएम के आने को लेकर पुलिस की ओर से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई।उनके एयरपोर्ट आने पर बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी, कार्यकर्ता स्वागत के लिए पहुंचे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर फरियादियों से मुलाकात की। इस दौरान फलोदी जिले के थाना क्षेत्र में गैंगरेप का शिकार हुई नाबालिग भी पहुंची। CM जब फरियादियों से मिल रहे थे उस दौरान नाबालिक ने रोकर अपनी पीड़ा CM को बताई। कहा कि उसके साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस मामले में कई रसूखदार आरोपी भी शामिल हैं जिन्हें पुलिस बचा रही है। इस दौरान नाबालिग रोने लग गई। इस पर भजनलाल शर्मा ने साथ मौजूद पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले को लेकर जानकारी मांगी।
वहीं पीड़िता ने बताया कि उनके साथ हुए गैंगरेप के मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। जबकि बाकी आरोपी फरार है और जब इस मामले को लेकर थाने जाते हैं तो पुलिस ही उन्हें धमका कर भगा देती है।