बूंदी। जिले के कापरेन इलाके में गुरुवार दोपहर को कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार के दोनों पैरों में चोट आई है। हादसा बाइक के अचानक टर्न लेने के कारण हुआ। कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर कापरेन से आगे कोडक्या गांव के घुमाव के पास कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। कोटा की ओर जा रहे बाइक सवार ने घुमाव पर अचानक टर्न ले लिया। इसके चलते कोटा की ओर से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार का संतुलन बिगड़ गया और स्पीड के चलते कार नाले में गिर गई।
हादसे के बाद राहगीरों ने घायल को कापरेन अस्पताल पहुंचाया और कार सवार को कार से बाहर निकाला। बाइक सवार बाझंडली गांव निवासी शक्ति सिंह के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है। उसे कोटा रेफर किया है। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को नाले से बाहर निकाला और मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे पर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर संकेतक नहीं होने से वाहन ड्राइवरों में असमंजस की स्थिति रहती है। इसके चलते हादसे की आशंका बढ़ जाती है।