सीकर। जिले के गोकुलपुरा थाना इलाके में किताबों के पेपर से भरा ट्रक हड़पने का मामला सामने आया है। ट्रक का ड्राइवर करीब 1 महीने पहले माल लेकर फैक्ट्री के लिए रवाना हुआ था। एक महीना बीतने के बाद भी अब तक माल फैक्ट्री नहीं पहुंचा। गोदाम संचालक ने पुलिस में शिकायत दी है।
सीकर शहर निवासी सजाउद्दीन चौहान ने गोकुलपुरा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनका बीकानेर बाईपास पर साईं बाबा कांटे के सामने रद्दी का गोदाम है। 7 दिसंबर को उन्होंने गोदाम से किताबों के पेपर से भरा ट्रक फैक्ट्री के लिए रवाना किया था। जिसका वजन 18320 किलोग्राम था। यह माल अभी तक फैक्ट्री नहीं पहुंचा। ऐसे में उन्हें अंदेशा है कि ट्रक के ड्राइवर सुरेश और ट्रक के मालिक गुरमीत ने इस माल को बीच रास्ते में ही हड़प लिया। अब गोकुलपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच ASI रंगलाल कर रहे हैं।