Explore

Search

January 23, 2025 10:32 am


लेटेस्ट न्यूज़

जिला कलक्टर नमित मेहता का आसींद दौरा अटल जन सेवा शिविर मे सुनी आमजन की समस्याएं

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर नमित मेहता गुरुवार को आसींद क्षेत्र के दौरे पर रहें। इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति आसींद में अटल जन सेवा शिविर में आमजन की समस्याएं सुनी। इसके पश्चात उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया और उनकी रुचियों और लक्ष्यों के बारे में पूछा। उन्होंने आगे पूछा कि वे भविष्य में क्या बनना चाहते हैं। साथ ही वे कौन सा खेल पसंद करते हैं।

विद्यार्थियों को जिला कलक्टर का संदेश: दिनचर्या में अखबार और अच्छी किताबें पढ़ना शामिल करें

जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों को करंट अफेयर्स का पाठ पढ़ाया साथ ही उन्हें समाचार पत्र पढ़ने के लिए प्रेरित किया।सभी विद्यार्थियों को कोर्स के साथ जनरल अवेयरनेस को बढ़ावा देने के लिए अखबार और किताबें पढ़ने की आदत डालने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें बाहरी दुनिया की जानकारी मिलेगी और ज्ञान में भी वृद्धि होती है। जिला कलक्टर ने छात्र छात्राओं से कहा कि वे प्रतिदिन अखबार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

अर्द्धघुमंतू परिवारों के पट्टो की समस्या के समाधान के दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने पंचायत समिति आसींद में
आयोजित अटल जन सेवा शिविर मे आमजन की समस्याएं सुनी। शिविर में अर्द्धघुमंतू परिवारों के पट्टो को लेकर जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी और नगर पालिका के अधिकारी को पट्टे बनाने और उनकी समस्या के निदान के दिशा निर्देश दिए।

जनसुनवाई में पेयजल सप्लाई, वार्ड में साफ सफाई, स्कूल की बाउंड्री, राशन कार्ड से नाम हटवाने, पेंशन, आधार सीडिंग, सड़क निर्माण और आवास संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया गया। कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि कुछ मामलों में अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया उन्होंने मौजूद बच्चों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। उन्होंने दुलार करते हुए प्रोत्साहन के रूप में सभी बच्चों को चॉकलेट भेंट की। उन्होंने बच्चों से पूछा कि वे कितने समय से आंगनबाड़ी आ रहे हैं, आंगनबाड़ी में आकर उन्हें कैसा महसूस होता है। उन्होंने आंगनबाड़ी में दिए जाने वाले पोषण आहार की जानकारी ली। अधिकारियों को बच्चों के पोषण और आहार की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

सीएचसी आसींद में माकूल व्यवस्था मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की

जिला कलक्टर नमित मेहता ने आसींद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने अस्पताल में मरीजों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल में दिए जा रहे उपचार संबंधी फीडबैक लिया। मरीजों ने बताया कि अस्पताल के उपचार से पूर्णतः संतुष्ट है, उन्हें निःशुल्क दवाएं व उपचार मिल रहा है।

इस दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था, दवा वितरण केंद्र, एक्स रे रूम, प्रयोगशाला कक्ष, सैंपल कलेक्शन रूम, आईपीडी, ओपीडी, प्रसव कक्ष का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने सीएचसी में सभी व्यवस्थाएं माकूल पाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की।

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, तहसीलदार जय सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर