बाड़मेर। जिले की आरजीटी पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, 17 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एक महिंद्रा टीयूवी को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि रावली नाडी रोड आदर्श नगर में एक वाहन में सवार बदमाश हथियार लेकर घूम रहे हैं। इस पर आरजीटी थाना पुलिस ने आदर्श नगर गांव में दबिश दी गई। तो संदिग्ध वाहन महिंद्रा टीयूवी को रुकवाया गया।
उसमें सवार दो युवकों से पूछताछ की गई। साथ ही गाड़ी की तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध हथियार मिले। गाड़ी सवार धनराज पुत्र हनुमानाराम निवासी विरेंद्र नगर बायतु के कब्जे से 1 पिस्तौल 10 जिंदा कारतूस और हनुवंत पुत्र खेताराम निवासी बायतु भीमजी बालोतरा के पास 7 जिंदा कारतूस मिले। इस पर पुलिस ने दोनों को डिटेन कर लिया।
वहीं अवैध हथियार को अपने कब्जे में लिया। वहीं गाड़ी को भी जब्त कर लिया।
आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया- धनराम और हनुवंत के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत आरजीटी थाने में मामला दर्ज किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार कहां से लेकर आया और इसका क्या उपयोग करने वाला था।
इसको लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी धनराज के खिलाफ बायतु थाने में आर्म्स एक्ट और मारपीट के 2 मामले दर्ज है। वहीं हनुवंत के खिलाफ बायतु में एक मारपीरट का मामला दर्ज है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल वीरम खान कॉन्स्टेबल रामचंद्र, श्यामदान, सुरेश कुमार, जोगेंद्र कुमार शामिल रहे हैं।