जैतारण राधेश्याम दाधीच
कौमी एकता के प्रतीक शहिद मिर्जा अली पीर बाबा का 38वा उर्स मुबारक 16 जनवरी गुरुवार बाद नमाज ईशा, फुलमाल रोड जैतारण में मनाया जाएगा, पूर्व पार्षद रुस्तम खान मिस्त्री ने बताया कि इस बार तकरीर नात ख्वानी का प्रोग्राम होगा जिसमे *खुसूसी मुकरिर, हजरत अल्लामा व मौलाना मोहम्मद रजा कादरी चिश्ती नाजिमे आला दारूल उलुम फेजाने ख्वाजा ब्यावर *, राेनके स्टेज तमाम मुकामी उल्मा ए अहले सून्नत जैतारण तशरीफ ला रहे है ।। इस कार्यक्रम में आकर्षक झूले सजाए गये हैं आसपास के गांव के लोग हजारों जायरीन एवं श्रद्धालु भक्त गण भाग लेगे इस स्थल पर आकर्षक दुकान में भी लगाये जाएगी जिसमें खाने-पीने की स्टाइल के साथ-सा द विभिन्न मनिहारी एवं खरीददारी की दुकान लगाई जाएगी
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan