श्रीगंगानगर। जिले में बिना डिग्री मेडिकल प्रैक्टिस कर रहे एक व्यक्ति के खिलाफ शुक्रवार रात हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने कार्रवाई की। टीम श्रीगंगानगर से दोपहर में रवाना हुई। दोपहर करीब 12 बजे श्रीकरणपुर के गांव 54 एफ में पहुंची टीम ने एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की।
यह व्यक्ति बिना किसी डिग्री के विभिन्न रोगों का इलाज कर रहा था। इसके पास करीब 44 तरह की दवाएं भी मिली। ये दवाएं भी बिना किसी एक्सपर्ट की देखरेख के ही बेची जा रही थी। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने शुक्रवार रात श्रीकरणपुर थाने में परिवाद दिया।
हालांकि रात 9.30 बजे तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। कार्रवाई गांव 54 एफ में पूरणचंद के घर हुई। पूरण चंद यहां बिना किसी डिग्री के ही क्लिनिक चला रहा था।
टीम पहुंची तो हुआ फरार
हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम शुक्रवार को डिप्टी सीएमएचओ डॉ.करण आर्य के निर्देशन में मौके पर पहुंची। टीम के पहुंचने की सूचना संभवत: आरोपी पूरणचंद के पास पहले से ही थी। ऐसे में वह टीम पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। मौके पर स्टेथेस्कोप, बीपी मापने की मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर,थर्मामीटर आदि मिले।
मोबाइल मिला स्विच ऑफ
आरोपी पूरणचंद का मोबाइल टीम के पहुंचने के बाद से बंद आ रहा था। टीम ने घर में मौजूद परिवार के सदस्यों से बात की। सदस्यों ने बताया कि पूरणचंद रोगियों की जांच करता है। उसके पास किसी तरह की डिग्री होने के बारे में जानकारी चाहने पर उन्होंने किसी भी डिग्री होने से इनकार किया।
ड्रग इंस्पेक्टर अमनदीप ने मौके से 40 से ज्यादा तरह की दवाएं जब्त कर इसे जांच के दायरे में लिया। इन दवाओं के करीब 25 हजार टेबलेट मौके पर मिले। इस संबंध में हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने देर रात श्रीकरणपुर थाने में रिपोर्ट दी।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ.करण आर्य ने बताया कि बिना डिग्री के मेडिकल प्रैक्टिस कर रहे एक व्यक्ति पूरणचंद के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस संबंध में पुलिस को परिवाद दिया गया है।