Explore

Search

January 23, 2025 9:12 am


लेटेस्ट न्यूज़

जोधपुर की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग : 8 फायर ब्रिगेड ने मिलकर पाया काबू, पास ही पेट्रोल पंप भी था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। जिले के तनावड़ा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, तनावड़ा क्षेत्र की श्रीनाथ हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। जहां आग लगी उसे कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप भी था।

8 फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

आग लगने की सूचना मिलने के बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी जलज घसिया, सहायक अग्निशमन अधिकारी हेमराज शर्मा के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से 1, बासनी से तीन, शास्त्री नगर से दो और नागोरी गेट से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि दमकल कर्मियों की सजगता की वजह से समय पर आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा पेट्रोल पंप होने की वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता था। आग बुझाने वाली टीम में फायरमैन घनश्याम, प्रकाश सुथार, प्रदीप, विशाल, भोमाराम, विकास सिंह, अशोक जावा, फौजीराम, प्रदीप कुमार और महेंद्र चौधरी शामिल रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर