Explore

Search

January 23, 2025 8:29 am


लेटेस्ट न्यूज़

बांसवाड़ा के परतापुर में धर्म परिवर्तन की कोशिश : पुलिस ने 5 संदिग्धों को पकड़ा, पूछताछ में जुटी; रुपयों की लालच दे रहे थे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बांसवाड़ा। जिले के गढ़ी थाना इलाके के परतापुर कस्बे के संतपुरा मोहल्ले में धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। यहां सज्जनगढ़ क्षेत्र के इटावा के 5 व्यक्तियों पर लोगों को एक-एक लाख रुपए का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप लगे हैं।

मामला तब सामने आया जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और संदिग्धों को पकड़कर गढ़ी पुलिस के हवाले किया। बाद में क्षेत्र के लांबी डूंगरी के मोटाभाई उर्फ शंकर पुत्र लवजी ने लिखित शिकायत भी पुलिस में दर्ज कराई।

प्रत्यक्षदर्शी मोटाभाई ने रिपोर्ट में बताया- गुरुवार रात 12 बजे संतपुरा मोहल्ले में 5 से 8 व्यक्ति धर्मांतरण करवाकर ईसाई प्रार्थना करवा रहे थे। अज्ञात व्यक्ति सभी को एक-एक लाख रुपए देने की बात कर रहा था।

इसके अलावा ईसाई धर्म स्वीकार करने पर हर महीने रुपए, घरेलू सामान, कपड़े देने की भी बात कह रहा था। आरोप है कि वहां आए व्यक्ति ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मौजूद लोगों से कहा कि ईसा मसीह की शरण में आ जाओ और इसाई धर्म स्वीकार कर लो।

इसके बाद प्रार्थना करने लगे। वह लोगों पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाकर धमकियां तक दे रहे थे। वे लोग मौके पर बाईबिल और ईसा मसीह की तस्वीर सभी को दे रहे थे। एक व्यक्ति ने खुद को पादरी बताते हुए धर्मांतरण करवाया।

जांच अधिकारी एएसआई जयपाल सिंह ने बताया- मौके से संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने पर सज्जनगढ़ के इटाला गांव के तोलसिंह पुत्र ज्योति गरासिया, सुरेश पुत्र पितर, पप्पू पुत्र हुमारमाल, राजेश पुत्र बादरा गरासिया और मकन सिंह पुत्र कमजी गरासिया को गिरफ्तार किया है।

इन पर लगे रिपोर्ट में लगाए आरोपों की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि पांचों संदिग्ध व्यक्ति रात को परतापुर क्षेत्र में किस कारण आए? जिन व्यक्तियों का धर्मांतरण कराए जाने का दावा किया जा रहा है, उनसे भी पुलिस पूछताछ करेगी।

रिपोर्ट पर शंकर के अलावा धुलजी डाबी, प्रकाश चन्द्र, निर्माल पाटीदार, आशीष पटेल, अजीत सिंह बजरंगी, दिनेश चन्द्र, भरतनाथ रावल आदि के हस्ताक्षर हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर