टोंक। जिले में 2 माह में हीं करीब 23 हजार नए मतदाता बढ़ गए हैं। इसी के साथ 11 लाख 46 हजार 307 मतदाता हो गए है। अब इसमे 2 जनवरी से 1 अक्टूबर तक 18 साल के होने वाले युवक-युवतियां नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए वे वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं वोटर पोर्टल या फिर बीएलओ से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
ज्ञात रहे कि जिले में देवली-उनियारा विधानसभा के दौरान जारी नई मतदाता सूची में जिले में कुल मतदाता 11 लाख 23 हजार 147 थे। जिले में पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 28 हजार 496 मतदाता नए जुड़े है। वहीं 5 हजार 336 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं । इस प्रकार अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में जिले में 11 लाख 46 हजार 307 मतदाता रजिस्टर्ड हो चुके हैं।
जिले की मतदाता सूची में लिंगानुपात 951 से बढ़कर 956 एवं मतदाता जनसंख्या अनुपात 658 से बढ़कर 672 हो चुका है। मतदाता सूची में पंजीकृत 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 26 हजार 503 से बढ़कर 39 हजार 086 हो चुकी है।