कोटा। जिले के कैथून थाना क्षेत्र में अज्ञात विषाक्त के सेवन से युवक की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों को पड़ोसियों की सूचना पर घटना की जानकारी लगी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए को कोटा एमबीएस हॉस्पिटल लाए। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार शाम को बृजेशपुरा गांव की है। युवक योगेंद्र प्रजापत (32) तेल का टैंकर चलाता था। खेती बाड़ी भी करता था। फिलहाल मौत के कारण सामने नहीं आए।
मायके गई हुई थी पत्नी
चचेरे भाई ने रामस्वरूप ने बताया कि योगेंद्र ने गांव में नया मकान लिया था। उसकी शादी को 10-12 साल हो गई। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी दो बच्चों को लेकर मायके गई हुई थी। योगेंद्र नए घर में अकेला था। शाम 5 बजे करीब उल्टियां करते देख पड़ोसियों ने सूचना दी। जिसके बाद उसे एम्बुलेंस की मदद से कोटा लाए। जहां उसकी मौत हो गई। उसने पॉइजन पी लिया था।
कैथून थाना हेड कॉन्स्टेबल हीरालाल ने बताया घटना रविवार शाम 5 बजे के करीब की है। योगेंद्र नए घर में उल्टियां कर रहा था।पड़ोसियों ने भाई को फोन करके बुलाया। परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से किसी बात को लेकर योगेंद्र तनाव में चल रहा था। पिता शंकर लाल ने मामले की जांच की मांग करते हुए रिपोर्ट दी है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।