पुलिस थाना कारोई द्वारा अवैध मादक प्रदार्थ (1 किलो 674 ग्राम गांजा) के साथ एक महिला एवं पुरूष को किया गिरफ्तार
भीलवाडा। अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु रोशन पटेल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाडा के निर्देशन में व रविन्द्रप्रताप सिह आरपीएस वृताधिकारी, गंगापुर के निकटतम सुपरविजन मे लक्ष्मीनारायण गुर्जर उनि थानाधिकारी, थाना कारोई के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही कि गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 12.11.2025 को थानाधिकारी, थाना कारोई को मुखबिर खास सुचना मिली कि पथवारी मोहल्ला महेन्द्रगढ मे उमेश शर्मा के मकान मे एक महिला गांजा देने आई है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी, थाना कारोई व गठित पुलिस टीम के रवाना हो पथवारी मोहल्ला महेन्द्रगढ स्थित उमेश शर्मा के मकान के सामने पहुँचा। उक्त मकान में मादक पदार्थ होने की पुर्ण शंका होने से गेट को खोलकर अन्दर देखा तो एक महिला व एक व्यक्ति खडे मिले जो इलेक्ट्रोनिक काटे पर पोलीथीन पैकेट में नमीदार काले रंग के मटमैले पदार्थ को तोलते नजर आये, जिनके कब्जे से कुल 01 किलो 674 ग्राम गांजा व एक इलेक्ट्रोनिक कांटा जब्त कर दोनो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही पर प्र.स. 12/2025 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज हो अनुसंधान जारी है।