चूरू। गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के ब्लड बैंक के पूर्व इंचार्ज डॉ. रवि अग्रवाल की याद में सोमवार को अस्पताल पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से आयोजित इस सभा में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने शिरकत की।
आईएमए सचिव डॉ. अरुण वर्मा ने बताया कि डॉ. अग्रवाल के नेतृत्व में डीबी अस्पताल की ब्लड बैंक ने राजस्थान में पहला स्थान हासिल किया था। उनके कार्यकाल में हर महीने रक्तदान शिविरों का आयोजन होता था। डॉ. अग्रवाल सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और मानव सेवा को अपना धर्म मानते थे।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. अग्रवाल की बेटी ने भी अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। आईएमए अध्यक्ष डॉ. राहुल कस्वां सहित डॉ. साजिद चौहान, डॉ. अजित गढ़वाल, डॉ. संदीप कुलहरी और अन्य वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। कार्यक्रम में नर्सिंग अधीक्षक रमेश कुमार, नर्सिंग ऑफिसर गीता कुमारी और फार्मासिस्ट अमजद खान सहित अस्पताल का समस्त मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था।