जैसलमेर। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) देवीकोट, देवा व रामदेवरा को नई एएलएस 108 एंबुलेंस की सौगात मिली है। सीएमएचओ डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि राज्य स्तर से जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवीकोट देवा व रामदेवरा को नई एएलएस 108 एंबुलेंस की सौगात दी गई है जिससे ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को काफी फायदा मिलेगा।
सीएमएचओ कार्यालय स्वास्थ्य भवन परिसर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवीकोट, देवा व रामदेवरा के लिए 108 एंबुलेंस को विधायक छोटू सिंह भाटी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विधायक भाटी ने बताया कि तीनों चिकित्सा संस्थानों के लिए नई 108 एंबुलेंस के संचालन से आपातकालीन स्थितियों में संबंधित क्षेत्र के मरीजों को चिकित्सा संस्थानों तक निशुल्क परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा।
एएलएस एंबुलेंस सेवा
सीएमएचओ डॉ. राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि एएलएस यानी एडवांस लाइफ सपोर्ट का जैसा नाम है वैसा ही इसका काम है। ये एंबुलेंस एक तरह से आईसीयू है जिसमें गंभीर मरीजों के लिए हर एक सुविधा होती है। यदि किसी गंभीर मरीज को रेफर किया जाता है तो उसे किसी भी हिस्से में सुरक्षित ले जाने का कार्य एएलएस एम्बुलेंस कर सकती है।
एंबुलेंस से मिलेगी सभी को बेहतर सुविधा
सीएमएचओ डॉ. राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि अब जिले में 16 बेसिक लाइफ सपोर्ट 108 एंबुलेंस, 6 एडवांस लाइफ सपोर्ट 108 एंबुलेंस, तेरह 104 एंबुलेंस तथा 10 ममता एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर समाजसेवी कंवराज सिंह चौहान, अरुण कुमार पुरोहित, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एमडी सोनी, जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ. निखिल शर्मा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नारायणराम, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजयसिंह कड़वासरा, जिला कार्यक्रम समन्वयक उमेश आचार्य, 108 जिला नोडल अधिकारी दीपक बिस्सा, सांख्यिकी निरीक्षक अशोक कुमार छीपा मौजूद रहे।