जयपुर। बापूनगर स्थित चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर में रविवार को वार्षिक साधारण सभा 2023-24 के साथ स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू हुआ, जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद को माल्यार्पण किया गया।संस्था के अध्यक्ष अवध बिहारी माथुर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नौ प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में देवेंद्र मोहन, टी एन माथुर, दिनेश माथुर, कृष्ण दत्त, बृज बिहारी, डॉ राजेंद्र मोहन, डॉ अपुल माथुर, शैलेश दत्त और राजेंद्र प्रसाद शामिल रहे।
कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसने समारोह को और भी रोचक बनाया । समारोह के अंत में पौष बड़ा पंगत के रूप में प्रसादी का वितरण किया गया, जिसका बड़ी संख्या में उपस्थित सदस्यों ने आनंद लिया। इस तरह धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों के साथ वार्षिक समारोह का समापन हुआ।