श्रीगंगानगर। शहर के रामदेव कॉलोनी इलाके से आठ जनवरी को किडनैप किए बच्चे रुद्र के किडनैपर्स उसे पंजाब के उस्मान खेड़ा और गुमजाल की रोही में ले गए। यह स्थान श्रीगंगानगर से करीब 25 से 30 किलोमीटर दूर है। यहां सड़क किनारे खुली जगह पर मोटरसाइकिल रोकी, वहां बच्चे के खुले मैदान में घूमते के वीडियो बनाए और उन्हें बच्चे के पड़ोस में एक जिम के संचालक को भेज दिया। जिम संचालक से इन लोगों ने बात की और उन्हें बच्चे की किडनैपिंग की जानकारी देते हुए उनसे परिजनों के नंबर लिए। किडनैपर अपहरण कर जाते समय जिम के बाहर लगे फलैक्स से जिम का नंबर ले गए थे। इसी के जरिए उन्होंने जिम संचालक से संपर्क साधा।
पांच दिन से कर रहे थे प्लानिंग
आरोपी खाटलबाना निवासी दीपक कुमार उर्फ दीपू और निखित उर्फ लिखित उर्फ लक्की पिछले दिनों चंडीगढ़ रहकर आए थे। वहां के शानदार लाइफ स्टाइल को देखकर उन्होंने एक मुश्त रुपया कमाने के बारे में सोचा। इसके लिए किडनैपिंग का प्लान बनाया। तीन जनवरी से पांच जनवरी तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में रैकी की लेकिन कोई ऐसा बच्चा नहीं मिला जिसे वे किडनैप कर सकें। छह जनवरी को इन लोगों ने रामदेव कॉलोनी पहुंचने के दौरान जिम के बाहर बच्चे रुद्र को खेलते देखा। इसके बाद इन लोगों ने रुद्र को किडनैप करने का प्लान बनाया । दो दिन उससे बातचीत कर दोस्ती की। जब बच्चा उनसे घुलमिल गया तो आठ जनवरी को फिर से रामदेव कॉलोनी आए। यहां बच्चे को जिम के पास अकेला देखकर उसे पतंग दिलाने का झांसा दिया और मोटरसाइकिल पर बैठा ले गए।
दीपक की मोटरसाइकिल पर की वारदात
आरोपी दीपक का पिता श्रीगंगानगर में स्टील वैल्डिंग करता है जबकि लक्की का पिता टैंपो चलाता है। ऐसे में दोनों को ऐशो आराम की जिंदगी जीने का चाव होने के बावजूद उन्हें रुपए नहीं मिल पा रहे थे। अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए इन लोगों ने किडनैपिंग का रास्ता चुना। इसके लिए दीपक की मोटरसाइकिल उपयोग की। आरोपी लक्की को मोबाइल रिेपेयरिंग की जानकारी है। ऐसे में उसने सिम चुराकर इसका डाटा उपयोग कर फिरौती का कॉल करने का रास्ता चुना।
ऐसे चुराई सिम
दोनों आरोपी श्रीगंगानगर के पदमपुर रोड पर कुंज विहार इलाके में गए।वहां एक गोलगप्पे वाले से बात करने के लिए मोबाइल मांगा। गोलगप्पे वाला काम में व्यस्त था, इसी दौरान दोनों ने मोबाइल की सिम चुरा ली और इसके डाटा का उपयोग कर दूसरे फोन के जरिए फिरौती मांगी।जांच में जुटे सदर थाने के एएसआई हंसराज ने बताया कि दोनों आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों को जुडिशियल कस्टडी में भिजवा दिया गया है। मामले में जांच अभी की जा रही है। पूरे मामले में एक महिला की भूमिका के बारे में उनका कहना था कि मामले में किसी महिला की भूमिका थी या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है।