उदयपुर। जिले में प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी में खाली प्लॉट पर खड़ी तीन कारों में आग लग गई। तीनों कारों बुरी तरह जल गई। घटना बीती रात 3 बजे की है जब आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने कारों को जलते देखा।
उन्होंने तुरंत नगर निगम फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की 3 गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग बुझाने तक तीनों कारें बाहर और अंदर से पूरी तरह जल चुकी थीं।
गनीमत रही कि देर रात का वक्त होने से वजह से घटना के वक्त कारों के आसपास कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो जनहानि हो सकती थी। सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। फिलहाल आग किन कारणों से लगी है इस बारे में पता नहीं लग पाया है। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।