अजमेर। जिले में सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करना एक युवक को भारी पड़ गया। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
सदर थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने बताया- एसपी वंदिता राणा, एएसपी दीपक कुमार व सीओ जरनेल सिंह के निर्देश पर टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी दिलवाड़ी, नसीराबाद निवासी मंगल गुर्जर (24) पुत्र जसराज गुर्जर को पकड़ा है।
आरोपी ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड की। पुलिस पहले भी सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर, हथियार के साथ फोटो अपलोड करना और आपराधिक प्रवृति के लोगों को फॉलो करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।