Explore

Search

February 16, 2025 6:24 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पानी में डूबने से नर पैंथर की मौत : घाटोल वन क्षेत्र का मामला, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ, पैंथर की उम्र 4 साल बताई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बांसवाड़ा घाटोल उपखंड क्षेत्र के कंठाव गांव में राजकीय सी. सै. स्कूल के पीछे से गुजर रही माईनर में सोमवार ग्रामीणों ने एक पैंथर को माईनर में डूबा हुआ देखा। जिस पर ग्रामीणों ने घाटोल रेज कार्यालय में सूचना दी। सूचना पर रेंजर सूर्यवीर सिंह मीणा मय टीम के मौके पर पहुंचे एवं मौका मुआयना किया। रेंजर मीणा ने तुरंत एसडीएम, घाटोल थानाधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना दी। जिस पर पशु चिकित्सकों एवं पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जहां पशु चिकित्सा अधिकारी रघुनाथ मठपति ने पैंथर के मृत होने की पुष्टि की। साथ ही शव का पोस्टमार्टम किया।

इनकी मौजूदगी में हुआ पीएम,अंतिम संस्कार

पैंथर के पोस्टमार्टम के दौरान रेंजर सूर्यवीर सिंह मीणा,नायब तहसीलदार लालशंकर बलाई, एएसआई मेघराज डिंडोर,पशु चिकित्सा अधिकारी रघुनाथ मठपति, डॉ. किशन सिंह, डॉ.धनसिंह निनामा,वनपाल कृपा डामोर,जितेंद्र सिंह वागेला रहे।

रेंजर मीणा ने बताया की मृत पैंथर की उम्र करीब 4 वर्ष एवं नर होने की बात कही। वही पैंथर का वजन करीब 60 किलोग्राम, लंबाई करीब 6 फीट, नर पैंथर की मौत पानी में डूबने से होना बताया। इसके बाद शव को वन विभाग कार्यालय लाकर अंत्येष्टी की गई।

घाटोल रेंज में अब तक मरे इतने पैंथर

घाटोल वन रेंज में 14 अगस्त 2004 में वाडिता हिलेज वन क्षेत्र में मृत मादा पैंथर व शावक मिले थे। 1 सितंबर 2008 को वन खण्ड जगमेर जोगीमाल में पैंथर शावक मृत मिला।, 6 फरवरी 2009 को कमलिया में भुंगडा सड़क पर वाहन की टक्कर से पैंथर को मौत हुई थी।, 4 जून 2010 को वनखंड रोहल उंडवेला में मृत पैंथर मिला था।, 7 अप्रैल 2013 को नरवाली जगपुरा वितरिका में मृत पैंथर शावक मिला था। 13 दिसंबर 2015 को खेड़ली पाड़ा में कुएं में मृत पैंथर मिला था। 23 जनवरी 2017 को भागतोल वन क्षेत्र के भून की घाटी में मृत पैंथर मिला था। 17 दिसम्बर 2018 को भागतोल वन क्षेत्र में खाई फेंसिंग में नर पैंथर मृत मिला था। 6 अप्रैल 2021 को उमरजला वन क्षेत्र में जगपुरा केनाल मृत मादा पैंथर मिला था। 23 अक्टूबर 2024 को डूंगरी पाड़ा में सड़क किनारे मृत मादा पैंथर मिला था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर