झालावाड़। जिले के रायपुर तहसील के खेजरपुर गांव में छोटे बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। बच्चों ने टीवी और मोबाइल पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वच्छता के लिए दिए जा रहे संदेशों से प्रेरित होकर गांव में सफाई अभियान शुरू किया।
बच्चों की इस पहल में आरजू मेहर, अर्पिता मेहर, देवांशु और हरिओम सहित कई बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने विशेष रूप से मंदिर परिसरों की सफाई पर ध्यान दिया और झाड़ू लगाकर परिसर को स्वच्छ किया।
यह छोटी सी पहल स्वच्छ भारत मिशन के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता का प्रतीक है। छोटे बच्चों द्वारा की गई यह पहल अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रही है। इस तरह की गतिविधियां स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।