झालावाड़। जिले में स्वास्थ्य योजनाओं की धीमी प्रगति को लेकर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए ई-केवाईसी, आयुष्मान आरोग्य योजना कार्ड, 100 दिवसीय टीबी कैंपेन और एनसीडी रैंकिंग की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. साजिद खान, आयुष्मान आरोग्य योजना के डीपीसी इरफान अंसारी और सभी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मौजूद रहे। कलेक्टर ने सभी ब्लॉक प्रबंधकों को 20 जनवरी तक 10 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि जो ब्लॉक प्रगति नहीं दिखाएंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए मिशन निदेशक (एनएचएम) को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि अब हर सोमवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा होगी। कम प्रगति वाले ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी ब्लॉक को लाइन लिस्ट अपडेट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।