हनुमानगढ़। जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खेत में बनी ढाणी में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चुराए थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 9 लाख रुपए कीमत का चोरी का माल बरामद किया है। आरोपी ने चोरी के सोने के जेवर पर लोन ले रखा था।
मामले की जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार ने 2 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 दिसंबर 2024 को उनकी पत्नी घर पर अकेली थी। इसी दौरान पड़ोसी मुकेश नायक ने घर में घुसकर लोहे के छोटे संदूक में रखे सोने-चांदी के जेवरात और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए।
पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर एएसआई विजेन्द्र नेहरा के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी और मानवीय जानकारी के आधार पर जांच की। आरोपी मुकेश कुमार (25) को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
जांच में पता चला कि आरोपी ने चुराए गए सोने के जेवरात पर मुथूट फाइनेंस की पीलीबंगा शाखा से गोल्ड लोन ले रखा है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 282 ग्राम चांदी के जेवरात और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। सोने के जेवरात मुथूट फाइनेंस से वापस लेकर बरामद किए जाएंगे। मामले की जांच जारी है।