Explore

Search

January 14, 2025 3:32 pm


लेटेस्ट न्यूज़

17 जनवरी से हरमाड़ा में शुरू होगा राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन   

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सूरौठ। राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 17 जनवरी से जयपुर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल हरमाड़ा में शुरू होगा। यह निर्णय सोमवार को जयपुर में बाबा भगवान दास छात्रावास में आयोजित हुई शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक में करौली जिले के शारीरिक शिक्षकों ने भी शिरकत की। हिंडौन उपखंड के गांव बाजना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं सूरौठ कस्बे निवासी विनीत मीणा ने बताया कि संगठन के प्रदेशाध्यक्ष यतीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में तय किया गया कि  17 एवं 18 जनवरी को प्रांतीय अधिवेशन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरमाड़ा में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कि‌शन पलसानिया को कार्यक्रम का मुख्य संयोजक व राजेन्द्र ढाका और अनिल कुमार को सह संयोजक बनाया गया। टीम के सभी साथियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सोपी। बताया गया कि प्रांतीय अधिवेशन में खेल गतिविधियों, वैकेंसी एवं शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में यतीश चंद्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, करण फूल मीणा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, मामराज शर्मा, डॉ मोहनलाल चौधरी, धीरज दायमा, गिरधारी लाल गुर्जर, अनिल कुमार व संजय शर्मा, भूपाल सिंह मीना, गोविंद मीना, विनीत कुमार मीना सहित अनेक शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर