प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल एक दिवसीय भूख हड़ताल पर pancal चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष प्राप्त है 9:00 बजे से 5:30 तक एन और जल का त्याग कर भूख हड़ताल पर बैठे नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य राजेश चौधरी ने माला पहनकर भूख हड़ताल पर बिठाया
मनोज पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा को लगाए हुए आज 9 माह बीत जाने के बावजूद मुख पर कपड़ा ढक कर रखा है जो गलत है महापौर व आयुक्त महोदय ने प्रतिमा लगाई और अनावरण नहीं करवाया यह अन्याय है ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी महाराणा प्रताप जिन्होंने अपना जीवन मेवाड़ की आन बान शान के लिए समर्पित कर दिया उनकी प्रतिमा अनावरण के लिए इंतजार कर रही है यह भारत में शोभा नहीं देता प्रतिमा का अनावरण कर आम जन उनके दर्शन करें तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होगी 9 मई महाराणा प्रताप का जन्म दिवस तथा 19 जनवरी महाराणा प्रताप का निर्माण दिवस है किसी भी दिन जो सर्वमान्य हो उसे दिन पर अनावरण शीघ्र कराए जाना चाहिए ताकि समाज महाराणा प्रताप के दर्शन करें और समाज में नई ऊर्जा का संचार हो
5: बजे भीलवाड़ा बार काउंसिल पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह राजेश चौधरी कुणाल जी ओझा ने उपस्थित होकर संपूर्ण आश्वासन के साथ विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण का कार्यक्रम करवाया जाएगा इसके साथ ही जूस पिलाकर के एक दिवस के अनशन को समाप्त किया
अधिवक्ता रोशन सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी भंवर सिंह पुरावत किशन सिंह चुंडावत खुश राज सिंह पुरावत कृष्ण कुमार व्यास सुनील दत्त दाधीच राजू रमानी जुगनू रमानी रामेश्वर रेगर राजेश सुनील दत्त दाधीच पवन साहू हेमंत सेन महेंद्र नाथ योगी विजय शर्मा लादू सुशील कुमार राजू सिंह राहुल किरण सिंह दिनेश कुमार शर्मा भंवरलाल बबलू शर्मा भरत व्यास