पुलिस लाइन 10 मी शूटिंग रेंज से खिलाड़ियों ने NRAI द्वारा आयोजित नेशनल गेम्स में पार्टिसिपेट किया जिसमें से 10 शूटर रिनाउंड शूटर बने व आठ खिलाड़ियों ने इंडिया टीम ट्रायल हेतु क्वालीफाई किया सभी खिलाड़ियों से एसपी साहब श्रीमान धर्मेंद्र सिंह जी ने मुलाकात की व सभी खिलाड़ियों को अच्छी शूटिंग करने हेतु टिप्स दी तथा पुलिस लाइन में अत्याधुनिक शूटिंग रेंज शुरू करने पर सभी खिलाड़ियों ने एसपी साहब का धन्यवाद किया
पुलिस शूटिंग रेंज से राजस्थान पुलिस के जवान सुरेंद्र सिंह जी ASI देवेंद्र सिंह जी हेड साहब और अरमौरर करण सिंह ने 50 मीटर प्रोन में तथा खनक व्यास दिव्यांजलि सिमरन अभय सिंह कुलदीप बेरवा दक्ष कुमार दीप्ति बेरवा नेट 10 मीटर एयर पिस्टल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया कनक व्यास ने 10 मीटर के साथ-साथ 25 मी वह 50 मीटर फ्री पिस्टल में भी क्वालीफाई किया पुलिस लाइन स्थित पुलिस शूटिंग रेंज में शूटर को अच्छी सिखलाई दी जा रही है SAI द्वारा कोर्स सुधा कोच द्वारा शूटिंग रेंज में शूटिंग का अभ्यास कराया जा रहा है अब यह खिलाड़ी फरवरी में होने वाले इंडिया टीम ट्रायल्स हेतु जाएंगे
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan