जयपुर। जिले में सहकार मार्ग स्थित इमली फाटक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए जेडीए अब वहां फ्लाईओवर या रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) बनाने की कवायद में जुट गया है। जेडीए ने इस जंक्शन पर फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फ्लाईओवर के बजाए अंडरपास का विकल्प तलाशने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, सहकार मार्ग पर इमली फाटक पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। दिन में इस फाटक से 40 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन (आना-जाना) होता है। उस कारण फाटक बंद होता है। इससे पूरे दिन यहां जाम रहता है। इस जंक्शन पर हर रोज औसतन 50 हजार से ज्यादा वाहनों का आना-जाना रहता है। महेश नगर और उससे लगती कॉलोनियों और गोपालपुरा बाइपास पर जाने वाले ट्रेफिक ज्यादातर इसी फाटक से होकर गुजरता है। इस कारण भी यहां जाम की समस्या रहती है।
फ्लाइओवर बनाने की कवायद
जेडीए के इंजीनियरों के मुताबिक यहां इमली फाटक जंक्शन फ्लाइओवर का प्रस्ताव तैयार किया है। इसे मंजूरी के लिए सीएमओ भिजवाया था, जहां से हमे निर्देश मिले है कि यहां अंडरपास बनाने का भी विकल्प देखा जाए। हमने अंडरपास के लिए क्या विकल्प हो सकता है इस पर काम शुरू कर दिया है।
अंडरपास बना तो टूटेंगे कई मकान-दुकान
अंडरपास बनाने के लिए सबसे ज्यादा समस्या जमीन को लेकर आ सकती है। सहकार मार्ग पर भी जमीन रोड को क्रॉस करते हुए अगर अंडरपास बनाया जाता है तो जमीन की आवश्यकता पड़ेगी। इसी तरह फाटक के पार भी कई दुकानें और मकान तोड़ने पड़ेंगे।
विशेषज्ञों के मुताबिक सहकार मार्ग पर फ्लाइओवर या एलीवेटेड रोड बनाना ही सबसे बेहतर विकल्प रहेगा। क्योंकि यहां सहकार मार्ग से आने-जाने वाला ट्रैफिक भी इस जंक्शन पर सबसे ज्यादा प्रभावित रहता है। ये तब ज्यादा रहता है जब कोई ट्रेन आनी होती है और फाटक बंद रहता है। फ्लाइओवर बनने के बाद यहां से पूरा ट्रैफिक बिना रुके आ-जा सकेगा।