कोटा। प्रयागराज कुंभ मेले में कोटा के युवक की मौत हो गई। वह दो दिन पहले ही अपने दोस्त के साथ कुंभ स्नान के लिए गया था। दोनों आज सुबह शाही स्नान के लिए पैदल जा रहे थे। इस दौरान युवक को रास्ते में ही थकान और घबराहट होने लगी। कुछ ही देर में मौके पर ही मौत हो गई। प्रयागराज कुंभ मेला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। हादसे की सूचना पर कोटा से परिवार रवाना हो गया है।
स्नान करते जाते तबीयत खराब हुई
युवक सुदर्शन सिंह (47) कोटा के नया नोहरा नीलकंठ अपार्टमेंट में रहता था। उसके साथ गए दोस्त प्रतीक नन्दवाना ने फोन पर बताया- 12 जनवरी की शाम 6 बजे कोटा से रवाना हुए थे। आज सुबह दोनों दोस्त कुंभ में स्नान करने जा रहे थे। डमरू द्वार के पास सुदर्शन को थकान और घबराहट महसूस होने लगी। उसने थोड़ी देर आराम करने को कहा। वह रेत पर पड़े गद्दे पर बैठ रहा था। उससे पहले ही उल्टी होने लगी। इसके बाद आंख बंद करके गद्दे पर लेट गया और मौत हो गई।
कुंभ में नेटवर्क की परेशानी
शव को प्रयागराज कुंभ मेला पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। कुंभ में भीड़ बहुत ज्यादा होने से नेटवर्क भी नहीं आ रहा। मोबाइल पर भी ठीक से बात नहीं हो पा रही है। शव स्नान स्थल से 200 मीटर दूर है। एंबुलेंस भी डेड बॉडी तक नहीं पहुंच पा रही। घटना की जानकारी कोटा में कर्मयोगी सेवा संस्थान परिवार संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी दी है।
राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया- प्रतीक ने घटना की जानकारी दी। सुदर्शन का परिवार कोटा में ही रहता है। उसकी दो बहनें है। बोरखेड़ा निवासी कांग्रेस नेत्री स्वर्गीय बिना सिंह गहलोत के जवाई होने के कारण कर्मयोगी सेवा संस्थान परिवार संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी से पिछले 15 सालों से जुड़े हुए हैं। डेड बॉडी कोटा पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।