दौसा। जिले में एक बदमाश बाइक चोरी करने के बाद वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड कर लाइक्स बटोर रहा था कि पुलिस ने उसे एक अन्य साथी बदमाश के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों चोरों के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की हैं। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां 1 जनवरी को नई मंडी रोड निवासी सागर सैनी व निर्मल सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
रिपोर्ट में बताया था कि 31 दिसंबर की रात 10 बजे वे दोनों देवगिरी पर्वत स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के रास्ते में हनुमान मंदिर के पास बाइक खड़ी कर नीलकंठ की प्रसादी करने पहाड़ी पर चले गए थे। जहां से सुबह 6 बजे वापस आकर देखा तो दोनों बाइक नहीं मिली, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज जुटाए और स्नेपचैट पर विशाल मीणा का चोरी की गई अपाचे बाइक के साथ वीडियो में देखा। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपी विशाल के बताए अनुसार पुलिस ने उसके साथी सुमित हरिजन को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद की हैं।
गिरफ्तार आरोपी विक्रम मीणा चौकीदारों की ढाणी मलारना थाना सदर और सुमित हरिजन बाड़ीयान मोहल्ला कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार दोनों ही आरोपी चोरी का संगठित गिरोह चलाते हैं, जिनसे पुलिस गहन पूछताछ में जुटी है कि गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों का पता लगाकर कार्रवाई की जा सके।