Explore

Search

March 14, 2025 1:34 am


लेटेस्ट न्यूज़

सीवरेज लाइन में लीकेज के सड़क धंसी:पानी की लाइन टूटने के बाद हजारों मैट्रिक टन पानी रोड के नीचे गया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। अलवर-रामगढ़ नेशनल हाइवे 248 A पर सोमवार को जमीन में डंपर के धंसने के बाद से डर बना हुआ है। प्रारंभिक तौर पर सीवरेज लाइन में लीकेज के कारण सड़क खोखली हो गई। सीवरेज लाइन के बगल में पानी की निकासी के चैंबर कच्चे बनाए गए है जिससे बारिश और आस-पास की दुकानों का पानी रोड के नीचे जाता रहा। मिट्टी नीचे बहने से जगह खाली हो गई। हाइवे के साथ-साथ पानी और सीवरेज की लाइनें हैं जिससे दूसरी जगह भरी रोड के धंसने का पूरा अंदेशा है।

दूसरा सबसे बड़ा खतरा इसलिए बढ़ गया कि सीवरेज और पानी की बड़ी लाइनें टूटने से सैकड्रों मीट्रिक टन पानी रोड के नीचे गया है। प्रशासन ने पहले दिन इतना ही कि डंपर को निकाला और गड्ढे के चारों तरफ बेरिकेडिंग कर दी। पानी को रोकने के इंतजाम नहीं किए।

शोरूम पर काम करने वाले कर्मचारी शिवराम ने बताया- मौके पर 30 फीट से अधिक गहरा गड्डा हो गया। प्रशासन ने पानी की लाइन टूटने के तीन-चार घंटे के बाद रोक दिया। सीवरेज लाइन का पानी लगातार बहता रहा है। पीने का पाइप टूट गया था। उसके पानी को रोका गया। लेकिन सीवरेज के पानी को बिल्कुल नहीं रोका। जिसके कारण मिट्टी कटी है। अब पाइप टूटने से कितना पानी लगातार बहा है। उससे कितना कटाव आया है। कुछ नहीं कह सकते हैं। प्रशासन ने केवल बेरिकेडिंग की। बाकी हाइवे की रोड को अधिक कटने से रोकने के इंतजाम शुरू नहीं हुए हैं।

पानी निकासी के लिए बनाए कच्चे चैंबर

यहीं पर दुकान चलाने वाली महिला मंजू देवी ने बताया कि करीब 3 साल पहले रोड बना तो उसके बगले में पानी की निकासी वाले चैंबर कच्चे बना दिए। जिसके कारण बारिश व दुकानों का पानी रोड के नीचे ही जाता है। होना यह चाहिए था कि चैंबर पक्के बनने चाहिए थे। ताकि रोड के अगल-बगल का पानी बाहर नहीं आता है। दूसरा इस पानी को सीवरेज में कनेक्शन करना चाहिए था। वो भी नहीं किया। इस कारण बारिश व दुकानों का पानी रोड के नीचे जाता है।

दिल दहलाने वाला CCTV

उसके बाद आमजन ने कहाकि यह दिल दहलाने वाला वीडियो था। असल में कोई सोच नहीं सकता कि चलता डंपर पूरा रोड में समा सकता है। केवल दो सैकंड में डंपर रोड के अंदर चला गया। बिना सीसीटीवी देखे तो विश्वास भी नहीं हो रहा था। जिससे साफ जाहिर है कि रोड नीचे से बहुत पहले से कट चुकी थी। काफी जगह खाली होने के बाद अचानक वजनी डंपर निकला तो डंपर ही नीचे चला गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर