Explore

Search

February 16, 2025 5:53 pm


लेटेस्ट न्यूज़

चारभुजा धाम में चलाया विशेष सफाई अभियान : कलेक्टर के आह्वान पर कस्बे के संगठनों ने उठाई जिम्मेदारी, 250 लोगो ने की सफाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजसमंद। मेवाड़ के प्रसिद्ध धाम चारभुजा में कलेक्टर बाल मुकुंद असावा ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए चारभुजा को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया। कलेक्टर के आव्हान के बाद कस्बे के कई वर्गों व संगठनों ने आगे आकर सहयोग करते हुए झाड़ू और तगारी से कस्बे की सफाई कर रूप निखारा।

असावा के निर्देशन में जिले में सफाई को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें माय, ऑफिस क्लीन ऑफिस और हर गांव नगर में स्वच्छता महाअभियान से जिले को स्वच्छ बनाने के लिए आमजन का भी सहयोग लिया जा रहा है। हाल ही में कलेक्टर असावा कुंभलगढ़ उपखंड क्षेत्र के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने चारभुजा गांव का भी निरीक्षण किया। गांव के निरीक्षण के दौरान यहाँ की सफाई व्यवस्था (विशेष तौर पर मंदिर के आस-पास) बेहद असंतोषजनक पाई गई थी और कलक्टर ने उपखंड और पंचायत प्रशासन को अभियान चलाकर इसे सुधारने के निर्देश दिए थे।

कलक्टर के निर्देश पर गांव के मुख्य द्वार से बस स्टैंड, मंदिर की पार्किंग सहित कस्बे में सफाई अभियान चलाया गया। जहां स्थानीय व्यापारी, ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी, मनरेगा श्रमिक, विद्यार्थी, महिला, पुरुष, किसान सहित करीब 250 लोगो ने सड़कों पर सफाई की।

ग्राम पंचायत ने दो जेसीबी और दो ट्रेक्टर से पुराने वेस्ट को हटाया। जिससे कस्बा पूरी तरह से क्लीन हुआ। कलेक्टर ने अभियान के बाद भी स्वच्छता को निरंतर बनाए रखने का आह्वान किया। चारभुजा में प्रभु श्रीचारभुजानाथ जी का मंदिर स्थित है जो लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। सफाई व्यवस्था बेहतर होने से अब श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिलेगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर