अलवर। जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित छठी मील के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया। युवक बाइक से एग्जाम देने आए थे। यह घटना सोमवार शाम की है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करा शव सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने बताया कि हरियाणा के पुनहाना थाना क्षेत्र के कुड़लाना गांव निवासी 25 वर्षीय माेइन पुत्र जुबेर खान और उसका साथी इस्ताख बाइक से अलवर लॉडर्स यूनिवर्सिटी में एग्जाम देने आए थे। ये दोनों एक्जाम देने के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे। लेकिन छटी मील के समीप तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे 25 वर्षीय मोइन की मौत हो गई। वहीं इस्ताख को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया।