Explore

Search

March 13, 2025 1:34 am


जेडीए की तीसरी आवासीय योजना लांच, पहले दिन 180 आवेदन : रिंग रोड आगरा बाइपास के पास 270 भूंखड़ों के लिए आज से आवेदन शुरू; 13 फरवरी आखिरी तारीख, 24 फरवरी को निकलेगी लॉटरी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने आज अपनी तीसरी आवासीय योजना पटेल नगर के नाम से लांच की है। इस योजना में 270 भूखंड आवंटित किए जाएंगे, जिनके लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। इसके पहले दिन आज 180 आवेदन आ गए है। हालांकि इस योजना में केवल दो ही कैटेगिरी के भूखंड आवंटन के लिए रखे गए है। योजना की आवासीय आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है।

इस योजना में मध्यम आय वर्ग (एम.आई.जी.) के लिए आवास भूखंड निर्धारित किए है। आगरा रोड पर बन रही हैरिटेज सिटी के पास बसाई जा रही ये योजना रिंग रोड के बिल्कुल नजदीक है। आगरा रोड पर बगराना से 2.7 किलोमीटर दूर जोन-10 में खोरी-रोपाडा स्थित इस योजना में आवेदन की आखिरी तारीख 13 फरवरी है, जबकि आवेदनों की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।

केवल एमआईजी केटेगिरी के ही लोग भर सकेंगे आवेदन

इस योजना में जेडीए ने 76 से 120 वर्गमीटर साइज (एमआईजी ‘अ’) के 138 भूखंड है, जो आवासीय आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से आवंटित किए जाएंगे। वहीं 121 से 220 वर्गमीटर साइज (एमआईजी ‘ब’) के 132 भूखंड आवासीय आरक्षित दर का 105 फीसदी यानी 18,900 रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से आवंटित किए जाएंगे।

पहले दिन 180 से अधिक आवेदन

जेडीए की इस योजना में पहले ही दिन 180 से ज्यादा लोगों ने आवेदन कर दिए। इसमें एमआईजी ‘ए’ के लिए 115 आवेदन है, जबकि एमआईजी ‘ब’ के लिए 56 आवेदन आए है।

इसी तरह जेडीए की गोविंद विहार योजना के लिए अब तक 29 हजार 751 लोगों ने आवेदन कर दिया है। वहीं अटल विहार योजना के लिए 26 हजार 64 लोगों ने आवेदन किया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर