अलवर। जिले के बगड तिराहा थाना क्षेत्र के ठेकड़ा गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक कबाड़ी की मौत हो गई। जिसने एक महीने पहले ही दुकान खोली थी। शाम को रोड पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार ने बताया कि ठेकड़ा निवासी 35 वर्षीय उल्फत खान ने 1 महीने पहले ही कबाड़ी की दुकान खोली थी सोमवार देर शाम को दुकान बंद कर रोड पार कर रहा था। तब अचानक अज्ञात वाहन ने उनको कुचल दिया। जिनको तुरंत अलवर जिला अस्पताल लेकर आया गया। लेकिन वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था। मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।