Explore

Search

July 5, 2025 5:53 pm


मार्बल से भरा ट्रॉला पलटा, लगी भीषण आग : उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर हादसा, पुलिस ने चालक को बचाया; तकनीकी खराबी बनी वजह

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सिरोही। उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मार्बल से भरा एक ट्रॉला बेकाबू होकर पलट गया और उसमें आग लग गई। हादसा सुबह करीब 7 बजे मोरस के पास हुआ, जहां मुंद्रा पोर्ट की तरफ जा रहा ट्रॉला अचानक नियंत्रण खोकर सड़क किनारे पलट गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केबिन में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। हेड कॉन्स्टेबल जगदीश कुमार, कॉन्स्टेबल कल्याण सिंह, गजेंद्र सिंह और अरुण कुमार की टीम ने यह बचाव कार्य किया। चालक को तुरंत जांच के लिए पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल भेजा गया।

वाहन में लगी आग को काबू करने के लिए पिंडवाड़ा और अल्ट्राटेक कंपनी के अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। ट्रॉला चालक रामकरण यादव, जो पावटा कोटपूतली का रहने वाला है, ने बताया कि वाहन में अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। वह उदयपुर से मार्बल लेकर मुंद्रा पोर्ट की तरफ जा रहा था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर